Best School In International Varuna

    MEDIA

कैंब्रिज विश्वविद्यालय से सनबीम ग्रुप ने मिलाया हाथ

Best School In International Varuna

केम्ब्रिज विश्वविद्यालय द्वारा संचालित कैम्ब्रिज असेसमेन्ट इण्टरनेशनल एजुकेशन के अन्तर्गत सनबीम स्कूल वरुणा में विश्वस्तरीय पाठ्यक्रम का शुभारम्भहासनबीम इण्टरनेशनल वरुणाह्न के रूप में हुआ जिसका संचालन आगामी सत्र से प्रारम्भहो जायेगा। इसकी जानकारी बुधवार को सनबीम स्कूल की वरुणा शाखा में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान सनबीम समूह के अध्यक्ष डा० दीपक मधोक ने दी।
उन्होंने बताया कि कैम्ब्रिज
विश्वविद्यालय के द्वारा संचालित हाकैम्ब्रिज प्रोग्रामह एक अन्तर्राष्ट्रीय शैक्षणिक संस्था है, जो विश्व के 110 देशों में 1300० शिक्षण-संस्थान के रूप में कार्यरत है और मुख्य रूप से 5-11 वर्ष के बच्चों में गणित, विज्ञान, अंग्रेजी एवं आई.सी.टी. के ज्ञान का विकास करके उनको वैश्विक परिदृष्टि से युक्त इच्छुक एवं जिज्ञासु बनाती है जिससे बच्चों का सार्वभौमिक विकास होता है। यह संस्था बच्चों में सीखने की प्रवृत्ति का विकास एवं  उनकी बौद्धिक क्षमता की अभिवृद्धि करके उनकी कमियों को दूर करने में सहायक शैक्षणिक तकनीकी का विकास करती है। कैम्ब्रिज पाठ्यक्रम की शुरूआत वाराणसी में पहली बार हो रही है और हमे विश्वास है कि आने वाले दिनों में यह अपना यथोचित स्थान बनाने में सफल रहेगा।  1 से 7 तक कि कक्षाएं होंगी प्रारम्भ
डॉ. दीपक मधोक ने बताया कि सनबीम इण्टरनेशनल वरुणा में आगामी सत्र में अप्रैल माह से प्राथमिक एवं निम्न माध्यमिक स्तर पर कक्षा 1 से 7 तक की कक्षाएं प्रारम्भ होगी और आने वाले वर्षों में कक्षा 12 तक की कक्षाएं संचालित होगी। प्रवेश फार्म का वितरण प्रारम्भ हो चुका है एवं प्रथम प्रवेश परीक्षा का आयोजन 15 दिसम्बर 2022 को होगा। इस दौरान निर्देशिका भारती मचोक, उपनिदेशिका अमृता बर्मन, मानद निदेशक हर्ष मधोक, महेश श्रीवास्तव क्षेत्रीय प्रबन्धक (कैम्ब्रिज असेसमेन्ट इण्टरनेशनल एजुकेशन, दक्षिण एशिया), प्राची मेहता प्रबंधक (कैम्ब्रिज असेसमेन्ट इण्टरनेशनल एजुकेशन, उत्तर भारत) एवं प्रधानाचार्या डॉ० अनुपमा मिश्रा इत्यादि गणमान्य उपस्थित रहे।

Best School In International Varuna

GET ADMISSION ENQUIRY

Start your child’s journey with us. Send in your enquiry today!